दलित हत्या कांड के खिलाफ भाकपा (माले) का जोरदार प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दलित हत्या कांड के खिलाफ भाकपा (माले) का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ प्रयागराज के  गुलवरिया सामूहिक दलित हत्याकांड के खिलाफ भाकपा (माले) के राज्य व्यापी विरोध के तहत आज लखनऊ के बीकेटी उपजिलाधिकारी कार्यालय पर माले कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल उत्तर प्रदेश सुश्री अनन्दीबेंन पटेल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज पार्टी के बीकेटी ब्लॉक सचिव का0 रामसेवक रावत और ऐपवा नेत्री का0कमला गौतम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता अपराहन 1.30 बजे इकट्ठा होकर जबरदस्त नारे बाजी की.इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए का0 रामसेवक रावत ने कहा कि योगी राज में सामन्ती ताकतों के हौसले बुलंद हैं और यही कारण है कि योगी राज में           उन्होंने कहा कि योगी में हाथरस, आगरा, कानपुर देहात से लेकर प्रयागराज तक दलितों के साथ एक से बढ़कर एक बीभत्स घटनाओं का तांता लगा है .योगी सरकार के रहते लोग सुरक्षित नहीं है इस लिए आने वाले चुनाव में योगी सरकार हटाओ प्रदेश बचाओ का नारा देना होगा.सभआ को सम्बोधित करते हुए ऐपवा नेत्री का0 कमला गौतम ने कहा कि इस मनुवादी सरकार में महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहुने है. का0 नौमीलाल ने मजदूरों के शोषण- उत्पीड़न का मुद्दा उठाया, का0 रमेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में भूमाफियाओं की चांदी कट रही है.इस अवसर पर का0 राम जीवन राना, का0 रामदेवी, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. अन्त में उपजिलाधिकारी ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया और राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया.ज्ञापन में मांग की गई कि हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करवा कर सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि अभियुक्तों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों को जांच के दायरे में लाकर कार्यवाही की जाए.पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी तथा उनकी सुरक्षा की जाए. प्रदेश में दलित व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाई जाए

No comments