जिले की बेटी रजनी साव करेंगी जनपद का नाम अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहरा सपने को साकार करने के जिले पहला युवा नेता किया आर्थिक सहयोग
सन्त कबीर नगर जनपद की बेटी रजनी साव जो ग्राम कर्मा,पोस्ट उमरिया बाजार,धनघटा,संत कबीर नगर की रहने वाली हैं जिसने देश के विभिन्न पर्वतों की चोटियों को फतह करके रिकॉर्ड बनाया है और प्रमाणपत्र प्राप्त किया है,वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत भी हैं,
रजनी का सपना अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहरा कर भारतीय राष्ट्रगान गाने की है,15 दिसंबर को इन्हे अफ्रीका के लिए जाना भी है परंतु जाने के लिए आर्थिक सहयोग हेतु सरकार की तरफ से कोई भी सहयोग नही हो रहा है ऐसे में देश के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कैसे युवाओं का सहयोग होगा विभिन समाचार पत्रों के माध्यमों एवम प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री जी को ट्वीट के द्वारा रजनी ने सहयोग की अपील किया है से जानकारी होने पर आज प्रदीप सिसोदिया ( यूथ आइकॉन) ने अपने मध्यम से 21000( इक्कीस हजार रुपए) आर्थिक सहयोग चेक के माध्यम से किया,और अपील किया की जो भी जनप्रतिनिधि या समझसेवी आगे आए और अपने जनपद के बेटी के सपनो को साकार करें प्रदीप सिसोदिया
Post a Comment