सयुंक्त विपक्षी मोर्चा ने बाबा भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सयुंक्त विपक्षी मोर्चा ने बाबा भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

कानपुर , संयुक्त विपक्षी मोर्चा व सामाजिक संगठन दलित शोषित मुक्ति मंच सदभावना समिति के तत्वाधान में संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि व संविधान बचाओ दिवस मनाकर संगोष्ठी का कार्यक्रम हरिहर नाथ शास्त्री भवन खलासी लाइन में मनाया गया। जिसमें सभी राजनैतिक दलों के नेता मौजूद थे।मुख्य वक्ता का० सुभाषनी अली पूर्व सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में कमजोर वर्गों में जगाई आत्म सम्मान की ज्योति बाबा साहब ने कहा था सामाजिक सुघर का कार्य सिर्फ हमारे हित में नहीं, बल्कि देश हित में है। हमें पक्षपात समाज के अमानवीय ढांचे को बदलना होगा। ताकि हमारा देश मजबूत हो सके। बाबा साहब एक राष्ट्र की भावना कैसे निर्मित हो पायेगी। यह उनके चिंतन का अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू था। बाबा साहब लोकतंत्रवादी थे। बाबा साहब के बताए रास्ते पर हम लोगों को चलना होगा तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वक्ताओं ने बताया कि एक राष्ट्र की भावना कैसे निर्मित हो पायेगा बाबा साहब के चिंतन का अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू था। बाबा साहब के शब्दों में बताये तो इससे सह अस्तित्व की भावना' निर्मित नहीं होती है। एक तरफ सांस्कृतिक एकता है, भौगोलिक अखडता है। इसके साथ ही यही लोगों को एक दूसरे से विभक्त करने वाले वंश व पंथ है। हमें इन्हीं के बीच में रहकर मानवतावादी धारा में आगे बढना होगा तभी देश आगे बढेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता संयोजक विपक्षी मोर्चा ने की। संचालन प्रदीप यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री श्यामदेव सिंह, अतहर नईम, दीपक मालवीय, देव(नरेन्द्र सिंह, पिंटू ठाकुर, अशोक तिवारी, आर. पी. कनौजिया, मो० उस्मान, उमाकान्त, विनोद पाण्डे प्रताप साहनी, गोविन्द नारायण शाकिर अली उद्यान मोवशी नीलम तिवारी राज कुमार अग्निहोत्री, राजीव खरे,अख्तर हुसैन अख्तर इत्यादि लोग मौजूद रहे



No comments