अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड ने भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर बैठक की
कानपुर ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड की एक बैठक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एल एल जे एम मेथाडिस्ट चर्च सिविल लाइंस मे काजी ए शहर मामूर अहमद जमाई व हाजी मोहम्मद सलीस के संरक्षण में संपन संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष पादरी डायमंड यूसुफ ने की व संचालन भाई संजीव साइलस व हाजी दिलशाद कुरैशी ने किया!कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक संजीव साइलस ने किया!इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक राष्ट्र है जिसके संविधान में सभी धर्मों को अपनी आस्था के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करने व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का भरोसा दिलाया गया परंतु आज देश के अंदर सांप्रदायिक शक्तियां जिस प्रकार से अल्पसंख्यकों की धार्मिक आस्थाओं व स्थलों पर हमलावर हैं वह देश की एकता अखंडता व आपसी सौहार्द के विपरीत है लिहाजा आज की बैठक में संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया हर सेकुलर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह देश में आपसी सौहार्द को मजबूती प्रदान करने के लिए मिलजुल कर राष्ट्र का निर्माण में अपना सहयोग दें इसमें शिरकत करनेवालो में मुख्य रूप से सैयद मोहम्मद अतहर, हाजी रिजवान अंसारी, हाजी जमील कुरैशी, सुधीर धीवान बौद्ध, सरदार राजेंद्र सिंह नीटा, मोनिका विलियम, पादरी जॉनी स्टीफन, पादरी अनिल बाली, भाई मनोज माकेर्टिस, पादरी मनोज कुमार, भाई राहुल, सुमित, सहज प्रीत सिंह राजू विलियम पिंटू विलियम आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment