देवकी पैलेस, कानपुर में लगा निशुल्क स्वास्थ्य निरीक्षण एवं निदान कैंप
कानपुर, उज्जवल भारत आयुर्वेदिक औषधि केंद्र के तत्वावधान में देवकी पैलेस कानपुर नगर में निशुल्क स्वास्थ्य निरीक्षण एवं निदान कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक वैद्य मोहनलाल एवं आयुर्वेद औषधि निर्माता अरुण शर्मा के सानिध्य में हुआ । रेडक्लिफ लाइफ द्वारा लगाए गए इस निशुल्क जांच कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई व वैद्य मोहनलाल से निदान भी पाया। ट्रस्ट के ट्रस्टी रमेश चंद्र लोधी एडवोकेट ने बताया कि लक्ष्मी नारायण सिंह लोधी (दादा जी )की प्रेरणा से उज्जवल भारत आयुर्वेदिक औषधि केंद्र में आप के रोगों के निदान की व्यवस्था अनुभवी वैधों के सहयोग से की गई है यहां पर मधुमेह, उच्च एवं निम्न रक्तचाप, उदर विकार ,बवासीर, दमा, गठिया ,अर्थराइटिस, स्पॉन्डिलाइटिस आदि रोगों की चिकित्सा की विशेष व्यवस्था उपलब्ध है। निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश निषाद ने कहा कि यहां पर शराब के लती व्यक्ति को बिना बताए उसकी दवा ले जाएं और उसे शराब की लत से छुटकारा दिलाएं ।आयुर्वेद वेदों के द्वारा और देवों के द्वारा रचित प्रसाद है ।जो मानव मात्र के कल्याण के लिए हम लोगों के पास उपस्थित है इसका लाभ उठाएं।कैंप की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना एवं आरती से हुई इसके बाद वॉइस ऑफ डीएनटी के डायरेक्टर राहुल पाण्डेय के द्वारा प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर आनंद यादव ,पंकज मिश्रा ,आर0 पी0सिंह राणा, सरिता सिंह ,राहुल कुशवाहा ,कुलदीप वर्मा, एवं मान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment