योगी सरकार की नाकामियों को बताने के लिए समाजवादी युवा जन सभा ने छात्र नौजवान किसान जन सम्पर्क यात्रा निकाली - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

योगी सरकार की नाकामियों को बताने के लिए समाजवादी युवा जन सभा ने छात्र नौजवान किसान जन सम्पर्क यात्रा निकाली

कानपुर, अखिलेश यादव  के सरकार में किसानों छात्रों महिलाओं के हित मे चलाई गई योजनाओं व विकास कार्यो और वर्तमान सरकार में किस तरह छात्रों नौजवानों एवम किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार एवम विकास शून्य योगी बाबा की सरकार की नाकामियों को गांव गांव घर घर पहुचाने के उद्देश्य से समाजवादी युवा जन सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु मिश्रा ने समाजवादी छात्र नौजवान किसान जन संपर्क यात्रा के पहले चरण को जिला जनपद उन्नाव के शुक्लागंज से उन्नाव शहर कस्बा कचेरी ,सफीपुर,बांगरमऊ से गंजमुरादाबाद तक लगभग 60 किलोमीटर की यात्रा निकाली है जिसमे पूरे रास्ते भारी समर्थन भीड़ से ये साबित हो गया कि जनता योगी सरकार के अत्याचार से टूट गयी है अब वो श्री अखिलेश यादव में ही अपना नायक देखती है इसलिए 22 में अखिलेश जी पूर्ण बहुमत से समाजवादी सरकार बनायेगें और गरीबो किसानों छात्रों नौजवानों के हक को दिलाने का काम करेंगे ,यात्रा में साथ चल रहे प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव व परवेज मंसूरी ,प्रदेश सचिव आशीष गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय किसानों छात्रों का है क्योंकि अखिलेश जी आने वाले है यात्रा के उपरांत जावेद अख्तर व जाहिर खान को प्रदेश सचिव एवम अमित यादव को जनपद उन्नाव का जिला अध्यक्ष बनाया गया है एवम जिला कार्यकारणी का गठन का मनोनयन किया गया


No comments