सपा नेता ने लोगों को बतायी सपा की योजनायें सबके लिये समाजवादी सरकार ने किये थे काम अनिल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा नेता ने लोगों को बतायी सपा की योजनायें सबके लिये समाजवादी सरकार ने किये थे काम अनिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केकेसी स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर सपा नेता अनिल यादव ने अखिलेश सरकार में हुए विकास कार्यों और योजनाओं को लेकर लोगों से चर्चा की और पंपलेट भी बांटे।

उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार में किसानों की कर्ज माफी आपदा में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा किसानों को क्रेडिट कार्ड किसानों को अनुदान, किसानों का दुर्घटना बीमा, किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई योजना, आदि योजनाएं सपा सरकार में किसानों के लिए चलाई गई थी वही गरीबों के लिए मुफ्त बैटरी रिक्शा बेरोजगारों के लिए रोजगार लाखों की संख्या में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त शिक्षा उत्तम मार्ग व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं और योजनाएं सपा सरकार के समय चलाई गई थी विकास कार्यों का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले 5 सालों में योगी सरकार ने सपा सरकार में किए गए कार्यों का उद्घाटन और नाम बदलने का काम किया भाजपा सरकार ने जनता के 5 साल बर्बाद किए हैं जिसका जवाब जनता 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर देगी मौके पर मौजूद रहने वाले लोगों में सुनील सिंह शिवा, राजेंद्र मिश्रा, उर्फ नीलू, अविनाश गुप्ता, अमन गुप्ता, अजय, नागेंद्र, सुधीर, अविनाश जोशी, मनीष जोशी अरुण जोशी आदित्य जोशीप्रीत प्रीत पांडेराजेंद्र सिंह राजा, अरविंद सिंह छोटू शिवरामनिषादछोटूसिकंदर सुल्तानपुरी सहित कई लोग मौजूद रहे।


No comments