सपा नेताओं के घरों पर छापे नही यह तो भाजपा की बौखलाहट है: अनिल
रायबरेली समाजवादी नेता अखिलेश यादव का विजय यात्रा रायबरेली में जोर शोर के साथ निकली रैली में मौजूद सपा नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होने सपा नेताओं के घरों पर पड़ रहे छापे को लेकर भापजा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि सपा नेताओं के घरों पर छापे मारी ने सिद्ध कर दिया है कि भाजपा सरकार की बौखलाहट के रुप में निकलकर सामने आ रहे हैं अब भाजपा सरकार को कुछ समझ में नही आ रहा है। सपा नेता ने हमला जारी रखते हुये कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश महंगाई की मार को झेल नहीं पा रहा है। आज विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों को मंहगी शिक्षा उपलब्ध कराने में असमर्थ होते जा रहे हैं मौजूदा समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कितना गंभीर है यह तो सिर्फ अखबार, समाचार देखते ही पता चल जाता है। क्योंकि प्रतिदिन दो-चार महिलाओं की हत्या और बलात्कार की खबर रहती है प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के रवैया को भली प्रकार से समझ लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी को जीताते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। मौके पर मौजूद रहने वालों में सुनील सिंह शिवा, राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू, सुधीर भारती, अधिवक्ता राजेश कुमार यादव, , सिकंदर सुल्तानपुरी, राजेन्द्र सिंह राजा अविनाश जोशी मनीष जोशी अरविंद सिंह छोटू अजय बाल्मीकि नरेंद्र सिंह यादवसहित कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
Post a Comment