किसान आंदोलन खत्म होने पर मनाया "विजय दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किसान आंदोलन खत्म होने पर मनाया "विजय दिवस

कानपुर, 378 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद खत्म हो गया।  किसान  घर वापसी  कर रहे हैं किसानों के जज्बे के आगे  अहंकरी सरकार  झुकाने पर मजबूर हो गई  यह किसानों की नहीं पूरे देश की जीत है 700 से अधिक किसान इस आंदोलन में शहीद हुए उनकी शहादत को नमन करते हुए व  सभी जायज मांगे पूरी होने पर व सकुशल घर वापसी पर  समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में" संयुक्त किसान मोर्चा" का  झंडा फहरा कर किसान विजय दिवस मनाया समाजवादी पार्टी हमेशा ही किसानों के साथ रही है इस आंदोलन में भी समाजवादी पार्टी के साथियों किसानों  के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं इस अवसर पर समाजवादी युवा सिख मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं, उज़्मा इकबाल सोलंकी हसन सोलंकी "समाजवादी योगी  बाबा" मौजूद रहे ।


No comments