बेसिक शिक्षा के लेखा विभाग में भ्रस्टाचार को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना पाँच जनवरी 2022 से
रायबरेली। बेसिक शिक्षा के लेखा विभाग में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगामी 5 जनवरी 2022 से अनिश्चिकालीन धरने का आयोजन कर रहा है ।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आरोप है कि वित्त और लेखा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के अवशेष वेतन जीपीएफ लेखा पर्ची आदि को लेकर आए दिन शिक्षकों का शोषण किया जाता है इसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं लेकिन शिक्षकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस महीने की 20 दिसंबर को वित्त और लेखा अधिकारी को ज्ञापन दिया था जिसमें उन्होंने मांग की थी की अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों के एरियर का भुगतान और 69000 शिक्षक भर्ती से आए हुए शिक्षकों के एरियर के भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है,और सरेनी क्षेत्र के 15 शिक्षकों के बोनस का भुगतान अभी तक बाकी है। लेखाधिकारी द्वारा PRAN के नाम पर अनेक शिक्षको का वेतन रोक दिया गया, ऐसी ही अनेक शिक्षक समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बताया कि पहले भी चेतावनी दी गयी थी कि यदि इन मांगों पर 28 दिसंबर तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तो संघ धरने सहित समस्त लोकतांत्रिक तरीको से विरोध करने के लिए बाध्य होगा, इसी क्रम में आगामी 5 जनवरी से शिक्षको की समस्त समस्याओं का पूर्ण निराकरण होने तक अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी, जिला संगठन मंत्री मधुकर सिंह, जिला महामंत्री संजय कन्नौजिया, जयकरन,आनन्द अनुराग मिश्र, रणविजय, शशांक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment