चोरों का आतंक जारी सो रहा प्रशासन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चोरों का आतंक जारी सो रहा प्रशासन

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर-थाना सादुल्लाहनगर के ग्राम सभा मदरहवा (विसम्भरपुर )मे बीती रात जनारदन मिस्रा उर्फ कप्तान पुत्र स्वयं  प्रकाश चन्द्र मिस्रा के यहां घर के  मुखिया कसे मिली जानकारी के अनुसार कैस,ज्वेलरी, एवं अन्य समान मिलाकर लगभग सात लाख पचास हजार का समान चोरो ने दरवाजे का लाक तोडकर छत के रास्ते से अन्दर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी सूचना सम्बंधित थाना सादुल्लाहनगर मे दी गयी।जिसकी जानकारी सुबह 3 बजे को घर वालो को मिली

तब उन्होंने 112 पे काल करके चोरी की घटना को बताया।

No comments