विजय घोष " जय सपा तय सपा " के साथ मनाया गया सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
सन्त कबीर नगर समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन विजय घोष " जय सपा तय सपा " के साथ मनाया गया । इस दौरान विधानसभा खलीलाबाद के प्रबल दावेदार पवन छापड़िया द्वारा प्रदेश मे सरकार बनने का दावा करते हुए जनपद के तीनो विधानसभा धनघटा , मेहदावल व खलीलाबाद की सीट पर बतौर जीत कब्जा बुलन्द इरादे के साथ जय सपा तय सपा का उदघोष किया गया । भावी उम्मीदवार विधानसभा खलीलाबाद पवन छापड़िया द्वारा पीस पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आलमगीर अंसारी को समाजवादी पार्टी मे शामिल करते हुए बतौर जीत आगाज पार्टी चिन्ह साइकिल भेंट कर जीत का संदेश " अबकी बार सपा सरकार " दिया गया । इस दौरान तनवीर अहमद , हाजी अब्दुर्रहमान अंसारी , हाफिज मोहम्मद हसन , गुलाम बारी , इकबाल अहमद , औरंगजेब , आबिद अली , अबुल हसन , गुलजार , मौलाना आफताब आलम सहित दर्जनो लोग समाजवादी पार्टी का सदस्य बन बढ़ते जनाधार का परिचय दिया । सदस्यता ग्रहण करते हुए आलमगीर ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबके हित की बात करती है विकास के रूप मे उसे धरातल पर उतार कर जीवंत रूप देती है । वही श्री छापड़िया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व मे पार्टी की प्रजातंत्र नीतियो के अनुपालन मे पार्टी को जो मजबूती मिल रही है उसका उदाहरण आम जनमानस मे पार्टी की लोकप्रियता और बढ़ता जनाधार है । सत्तासीन बीजेपी की सरकार मे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से प्रदेश की जनता त्रस्त हो गयी है जनता अब परिवर्तन चाहती है समाजवादी पार्टी ही एकमात्र जनहितैषी पार्टी है । तदुपरांत केक काटकर एक दूसरे पदाधिकारी , सदस्य , कार्यकर्ताओ एवं समर्थको को खिलाया गया ।
इस अवसर पर गजपति सिंह , राजेन्द्र यादव , कृष्ण चन्द गौड़ , पी यादव , रवीन्द्र यादव , सजन लाल , बनारसी लाल गुप्ता , राम कुंवर मौर्या , महानंद पाल , प्रदीप कुमार , सीटू खान , अश्विनी प्रसाद मौर्य , शिवाजी गुप्ता , मक्खन गुप्ता सहित समाजवादी पार्टी की महिलाएं जिला अध्यक्ष शकुंतला यादव मालती यादव सैकड़ों महिलाओं के साथ अनेको लोग उपस्थित रहे,
Post a Comment