पीड़ित पक्ष के लोगों के समर्थन में भारतीय जन-जन पार्टी ने विधानसभा पर धरना प्रदर्शन किया
लखनऊ भारतीय जन जन पार्टी उ•प्र• द्वारा सिधौली हिंसा में पिङित पक्ष के समर्थन में विधानसभा के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जारी बयान में कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार अपने आपको हिन्दूवादी बताती है, लेकिन लखनऊ से 30 किमी• की दूरी हिन्दूओं पर निरन्तर प्रहार किये जाते हैं, और आरोपियों की गिरफ्तारी होती।पिङित पक्ष के विजय रावत पुत्र रज्जनलाल ने थाना - सिधौली जिला सीतापुर में मु•अ•सं• - 0369, दिनांक 10.10.2021को दर्ज कराया था। लेकिन अभियुक्त इमरान अली मिज्जन तथा दो अन्य लोगों ने को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, सीतापुर के पुलिस अधीक्षकद्वारा बार - बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जारी बयान में हिन्दू नेता मोहित मिश्रा ने कहा कि अभियुक्त मुख्तार अंसारी के गुर्गे हैं, भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ़ और मुसलमानों के हौसले बढे हुए हैं, मै माननीय योगी की सरकार से यह मांग करता हूँ। की आरोपियोंकी अविलंब गिरफ्तारी हो एवं पिङित पक्ष को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें, राष्ट्रीय संत महादेव बाबा ने कहा कि योगी जी को बदनाम करने के लिए कुछ शांतिप्रिय सामुदाय के लोग जानबूझकर हिन्दूओं पर प्रहार कर रहे हैं, प्रदर्शन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी तथा पिङित पक्ष के लोग विजय रावत, अजित रावत, प्रेम, दिपक, अजय,आलोक, शिवम, लक्की, अनुज, सौराष्ट्र जीत सिंह, उदय भान सिंह, मोनू कश्यप आदि लोग धरने में शामिल हुए
Post a Comment