ग्रामीण ने जाम कर प्रदर्शन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ग्रामीण ने जाम कर प्रदर्शन किया गया

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर जनपद के थाना ललिया के नई बस्ती में बिना नोटिस के पीडब्ल्यूडी एवं एसडीएम ने लोगों के घरों को जाने से नाराज ग्रामीणों द्वारा आज ललिया हरिहरगंज मार्ग बिना नोटिस के लोक निर्माण विभाग व एसडीएम ने लोगों के घरों को उजाड़ने से नारा जाम कर प्रदर्शन किया गया। नाराज ग्रामीणों को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला वह ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए।पीड़ित बेद प्रकाश ,नानबाबू , ज्ञान बाबू , ठाकुर प्रसाद, प्रेम नारायण, ननकने, रमेश कुमार,लालाबाबू ,श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क हम लोगों के घर के सामने संचालित है। प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट का हवाला देकर सड़क पर अतिक्रमण हटाने की बात कह कर सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया है। ननकने, ललिता, मनीष, हरीश, जनमेजय सिंह, समय दीन ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा लोगों को घरों से समान निकालने का मौका नहीं दिया गया। जेसीबी मशीन लगाकर आसियाने को जमींदोज कर दिया है बड़का,मंझिला ,सुमन ने बताया कि कोर्ट ने ललिया हाथी गर्दा गांव के सीमा पर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। प्रशासन द्वारा ललिया गांव का अतिक्रमण विवादित स्थल से पांच सौ मीटर दूरी पर हटाया है। छोटे लाल, सचिन ,तुलसीराम ने बताया कि हाथी गर्दा गांव के पास अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। विधायक ने बताया कि जनता के साथ प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा लोगों के साथ अन्याय हुआ है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।



No comments