तीनों काले किसान बिलों की वापसी कांग्रेस व किसानों की जीत का प्रमाण है.. प्रवीण पाण्डेय,जिलाध्यक्ष-कांग्रेस कमेटी
सन्त कबीर नगर के 313 विधानसभा क्षेत्र के मंझगावा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 104 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेसी नेता डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व प्रतिज्ञा पद यात्रा आयोजित की गई।इस पद यात्रा की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई।आज के प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह जी उपस्थित रही ,जिनके नेतृत्व में करीब 12 किमी पद यात्रा करके जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करया ।इस पद यात्रा के दौरान मंझगावा,उपरौध,कर्री,धरमैनी,
तरैनी,गोरयाभार व इमिलडीहा आदि गाँव का सघन जनसंपर्क करके सरकार विरोधी नारों से बढ़ती महंगाई से जनता को निजात दिलाने का विश्वास दिलाया गया।जगह जगह पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह का स्वागत किया गया पद
यात्रा के पश्चात मंझगावा में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया,जिसमे स्थानीय नेता धनुषधारी पाण्डेय, रवींद्रनाथ पाण्डेय व यूथ कांग्रेस के सदस्य योगेश्वर पाण्डेय उपस्थित रहे।नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा"कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की,देश के निर्माण व उद्योगों के विकास में कांग्रेसी सरकारों ने ही काम किया,पिछले सात वर्षो से देश का विकास भाजपा के कार्यकाल में ठप्प पड़ा है।प्रदेश की भाजपा सरकार में हाथरस कांड,किसानों को कुचलने वाली व किसान कर्जा माफी के नाम पर 7 रुपये,5 रुपये व 20 रुपये मात्र ही माफ हुए जबकि कांग्रेस ने 2009 में 70 हजार करोड़ रुपए से देश भर के किसानों का पूरा कर्जा माफ किया था।सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय ने भी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला,उन्होंने कहा कि"पेट्रोल की कीमत 2014 में बोलकर कम करने की बात करने वाले मोदी जी अब क्यों पेट्रोल की कीमत आडवाणी जी के उम्र से ज्यादा कर दिए हैं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तानाशाही सरकार के खिलाफ जनता को आगाह करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भावी प्रत्याशी डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय को जिताने की अपील की सभा को सम्बोधित करते हुए 313 विधानसभा खलीलाबाद से भावी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय ने कहा"समाज को जाति-धर्म व रंग भेद में बांटने वाली भाजपा,सपा व बसपा से जनता का मन ऊब गया है, इन पार्टियों ने समाज मे जहर घोलने का काम किया,इनकी बाटो और राज करो की नीति से घर-घर मे परेशानी का माहौल है।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है।अंत मे उन्होंने सभा को सुनने आये लोगो से मिलकर आशीर्वाद, सहयोग व समर्थन मांगा इस कार्यक्रम में पूर्वांचल जनांदोलन के संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार,रामाज्ञा यादव,चमन सिंह,गुड्डू उपाध्याय, रिंकू पाण्डेय"मामा",अमिताभ पाल "ठाकुर",परमेश्वर प्रसाद,सीताराम यादव, व अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया।
यात्रा के पश्चात मंझगावा में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया,जिसमे स्थानीय नेता धनुषधारी पाण्डेय, रवींद्रनाथ पाण्डेय व यूथ कांग्रेस के सदस्य योगेश्वर पाण्डेय उपस्थित रहे।नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा"कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की,देश के निर्माण व उद्योगों के विकास में कांग्रेसी सरकारों ने ही काम किया,पिछले सात वर्षो से देश का विकास भाजपा के कार्यकाल में ठप्प पड़ा है।प्रदेश की भाजपा सरकार में हाथरस कांड,किसानों को कुचलने वाली व किसान कर्जा माफी के नाम पर 7 रुपये,5 रुपये व 20 रुपये मात्र ही माफ हुए जबकि कांग्रेस ने 2009 में 70 हजार करोड़ रुपए से देश भर के किसानों का पूरा कर्जा माफ किया था।सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय ने भी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला,उन्होंने कहा कि"पेट्रोल की कीमत 2014 में बोलकर कम करने की बात करने वाले मोदी जी अब क्यों पेट्रोल की कीमत आडवाणी जी के उम्र से ज्यादा कर दिए हैं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तानाशाही सरकार के खिलाफ जनता को आगाह करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भावी प्रत्याशी डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय को जिताने की अपील की सभा को सम्बोधित करते हुए 313 विधानसभा खलीलाबाद से भावी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय ने कहा"समाज को जाति-धर्म व रंग भेद में बांटने वाली भाजपा,सपा व बसपा से जनता का मन ऊब गया है, इन पार्टियों ने समाज मे जहर घोलने का काम किया,इनकी बाटो और राज करो की नीति से घर-घर मे परेशानी का माहौल है।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है।अंत मे उन्होंने सभा को सुनने आये लोगो से मिलकर आशीर्वाद, सहयोग व समर्थन मांगा इस कार्यक्रम में पूर्वांचल जनांदोलन के संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार,रामाज्ञा यादव,चमन सिंह,गुड्डू उपाध्याय, रिंकू पाण्डेय"मामा",अमिताभ पाल "ठाकुर",परमेश्वर प्रसाद,सीताराम यादव, व अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया।
Post a Comment