वैवाहिक जीवन में बधनेजा रहे रहे युवा जोड़ी का सफर आनंदमय और सुखमय रहे , इंद्रजीत मिश्रा पूर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वैवाहिक जीवन में बधनेजा रहे रहे युवा जोड़ी का सफर आनंदमय और सुखमय रहे , इंद्रजीत मिश्रा पूर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता

सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए माननीयो आदरणीयो ने दिया आर्शीवाद



ॐ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवा :स्वस्ति न पूषा विश्ववेदा : । स्वस्ति नस्ताक्ष् र्यौ अरिष्टनेमि: स्वस्तिनो बृहस्पतिर्दधातु 


सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) स्थानीय हिन्दी अखबार ब्रह्म पुकारम के सम्पादक रमेश कुमार शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र हिमांशु भट्ट का वैदिक विधि विधान से तिलकोत्सव (तिलक रस्म ) का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । वैदिक संस्कृति के वैवाहिक कार्यक्रम के पूर्व होने वाले रस्म तिलकोत्सव का श्री गणेश वैदिक विधि से कुल पुरोहित द्वारा वैदिक ऋचा " ॐ गणानां त्वा गणपति& हवामहे प्रियाणाम् त्वा प्रियपति& हवामहे निधिनां त्वा निधिपति& हवामहे वसो मम् आहमजानि गर्भधमा त्वमजासि गर्भधम् " हुआ । इस दौरान उपस्थित परिवार के बड़े बुजुर्ग हित मित्र सहित माननीयो आदरणीयो द्वारा सुखमय वैवाहिक जीवन का शुभार्शीवाद दिया गया । आशीर्वाद देते हुए विधानसभा खलीलाबाद के भारतीय जनता पार्टी के भावी उम्मीदवार राकेश मिश्र ने कहा कि सप्त जन्मो का वैवाहिक जीवन का सफर मंगलमय रहे , वही पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र ने कहा कि वैवाहिक बंधन मे बंधने जा रहे युवा जोड़ी पर जीवन पर्यन्त ईश्वर की कृपा बनी रहे । युवा नेता सुबोध यादव ने कहा कि जीवन एक चुनौती है इसे युवा जोड़ी मिलकर सामना करे और मांगलिक जीवन व्यतीत करे । प्रभा ग्रुप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि युवा जोड़ी का वैवाहिक सफर सुख शान्ति और समृद्धि लेकर आये । इसी क्रम मे महंथ उमाशंकर दास ने " मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज : । मंगलम पुण्डरीकाक्ष मंगलाय तनो हरि : " मंत्र उच्चारित कर शुभार्शीवाद से आच्छादित किया । अवधेश कुमार शर्मा , जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज , सहायक लेखाकार रत्नेश चौधरी , सचिव नगर सहकारी बैक खलीलाबाद राजेश प्रकाश मिश्रा , प्रधानाध्यापक सी पी मौर्या , प्रभा ग्रुप जिला समन्वयक शिशु राय , पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल , चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा , सहायक सूचना निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती प्रभाकर त्रिपाठी , सेवानिवृत लेखाकार विजय प्रभाकर तिवारी , कपिल यादव , पूर्व प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता नित्यानंद यादव , पूर्व प्रधान सिरमोहनी ओमकार नाथ यादव , वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र दुबे , अजीत नाथ मिश्रा , केदार दुबे , के के मिश्रा , जी एल वेदांती , पी के सिंह , डां राम किशुन आर्या , बाबुल श्रीवास्तव , अमित पाण्डेय , शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी , विवेक श्रीवास्तव , हरीश सिंह , वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी , सत्या राय , देवी लाल गुप्ता, विट्ठल दास गुप्ता , धनुषधर पाण्डेय , धीरेंद्र बहादुर सिंह , राज कपूर गौतम , वासुदेव यादव , श्याम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

No comments