रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का किया समापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का किया समापन



कानपुर  रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में  अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर। बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कर चाइल्डलाइन से  दोस्ती कार्यक्रम का समापन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किया गया  कार्यक्रम का  शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय पूनम  कपूर जी व राज्य महिला आयोग सदस्य माननीय रंजना शुक्ला व  सह वाणिज्य प्रबंधक कानपुर सेंट्रल श्री संतोष कुमार त्रिपाठी जी के द्वारा दीप जलाकर व उनका माल्यार्पण करके किया गया इसके पश्चात सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सबका मन मोह लिया  इसके पश्चात सुभाष चिल्ड्रन के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि हमको हर बेटी की अपने से बढ़कर सम्मान करना चाहिए कभी बालिकाओं के साथ कोई  शोषण या दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए क्योंकि यही बालिकाएं आगे चलकर हमारे देश का भविष्य है वह उपस्थित लोगों को भ्रूण हत्या न करने बालिका सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया गया इसके पश्चात इंदिरा निकेतन विद्यालय इंटर कॉलेज रेल बाजार  की बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लोगों को जागरूक किया गया व बेटियों का अनुपात दर्शाया गया इसके पश्चात राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय पूनम कपूर जी द्वारा  बताया गया कि हर बेटी को उसका हक मिलना चाहिए व बेटियों से कभी भी उनके अधिकारों को नहीं  छीनना चाहिए अगर हम बेटी का सम्मान करेंगे तभी हम अपने परिवार समाज व देश का सम्मान कर पाएंगे साथ ही उन्होंने रेलवे चाइल्ड लाइन  कानपुर के कार्यों  व इस कार्यक्रम की सराहना की इसके पश्चात कार्यक्रम के दौरान माननीय श्री संतोष कुमार त्रिपाठी सह वाणिज्य प्रबंधक कानपुर सेंट्रल द्वारा भी  रेलवे चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना की गई और आश्वासन दिया कि कभी भी रेलवे प्रशासन की आवश्यकता पड़ेगी तो  रेलवे प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा रेलवे चाइल्डलाइन  कानपुर निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि बच्चों की मदद व बच्चों को शोषण से बचाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के दिशा निर्देश से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन संचालित है और बताया कि रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर रहें इसके पश्चात रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक  गौरव सचान ने बताया कि। आज चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का अंतिम दिवस था आज बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कर कार्यक्रम का समापन किया गया व बताया गया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम  के अंतर्गत लगभग 20,000 से अधिक लोगों को बाल शोषण बाल सुरक्षा बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों से अपील की गई कि अगर आपको कभी भी कोई भी भूला भटका अनाथ बेसहारा अपने घर से भागा हुआ या किसी के द्वारा सताए हुआ  बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए  चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की  त्वरित मदद की जा सके साथ ही बताया कि सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों  के द्वारा सुंदर-सुंदर नृत्य नाट्य रूपांतरण किए गए जिससे लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय पूनम कपूर राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय  रंजना शुक्ला  सह वाणिज्य प्रबंधक श्री संतोष कुमार त्रिपाठी कानपुर सेंट्रल, श्री वी के तिवारी सीआई टी कानपुर सेंट्रल श्री नितिन कुमार एसआई आरपीएफ कानपुर सेंट्रल सुषमा आरपीएफ कानपुर सेंट्रल श्रीमती उषा तिवारी उड़ान सेवा संस्थान अध्यक्ष, विनोद कुमार मिश्रा दीक्षा कश्यप आरती पांडे अध्यापक, रेलवे चाइल्ड लाइननिदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान। काउंसलर मंजू लता दुबे। संगीता सचान रीता सचान प्रदीप कुमार अमिता तिवारी ओम  प्रकाश व जीआरपी स्टाफ आरपीएफ स्टाफ टीटी स्टाफ रेलवे अधिकारी इंदिरा निकेतन विद्यालय की छात्राएं व सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चे उपस्थित रहे

No comments