त्रिपुरा की घटना को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

त्रिपुरा की घटना को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा


 कानपुर, अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा के तत्वधान में रूपम चौराहा पर त्रिपुरा की घटना को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन द्वारा पुलिस कमिश्नर कानपुर को सौंपा गया इससे पूर्व निंदा सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि देश की एकता अखंडता को तोड़ने की साजिश रच इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना भारत के राज्य त्रिपुरा में जारी है जिससे पूरी दुनिया के अंदर हमारे मुल्क हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है त्रिपुरा के अंदर सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाकर कट्टरपंथी भगवा धारी गुंडे मुसलमानों के धार्मिक स्थल मस्जिदों दरगाह घरों में आग लगा रहे हैं और चुन-चुन कर हत्याएं कर रहे हैं सरकार नपुंसक बनी तमाशा देख रही है त्रिपुरा में मुसलमानों के नरसंहार को फौरन रोका जाए राष्ट्रपति शासन लगा कर पूरे त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए सोची समझी साजिश के तहत रेली निकालकर पैगंबर की शान में गुस्ताखी धार्मिक ग्रंथ को आग के हवाले कर दंगा करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए त्रिपुरा के पीड़ितों को पूरी सुरक्षा दी जाए जिन लोगों का जान माल का नुकसान हुआ है उनकी फैमिली के लोगों को उचित मुआवजा दिया संप्रदायिक दंगे में क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों घरों दुकान व मकानों को पुनः निर्माण कराया जाए और नुकसान की भरपाई दंगाइयों संपत्ति जप्त कर वसूला जाए दोषियों पर रासुका लगा कर जेल भेजा जाए मुख्य रूप सेमुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही शहर काजी 
महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद 
पादरी डायमंड युसूफ मुख्य, इस्लाम खान चिश्ती कारी सगीर आलम हबीबी शाकिर अली उस्मानी पादरी  असकर यार अल्वी मौलाना शाह आलम बरकाती मतलूब हाजी आमिर खान पादरी संजीव  डॉ हुजैफा कारी मालसलामी आशा सिद्दीकी मोहम्मद नसीम इरफान बरकाती मेहंदी हसन अफजाल अहमद शमी अहमद नेता अब्दुल जब्बार हाफिज कपिल हुसैन हाफिज मुशीर आदि मौजूद!

No comments