प्रसपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, की मदद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रसपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, की मदद


कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिवपाल सिंह यादव के आह्वान पर दलेलपुर गांव पहुंचे जहां पर एक दलित किसान नरेश पासवान को गांव के ही कुछ दबंग अराजक तत्वों द्वारा खेत में हत्या करके साक्ष्य मिटाने की मंशा से बबूल के  पेड़ पर लटका दिया गया नरेश पासवान की पत्नी मिथलेश दो बेटी दीपिका 14 वर्ष रागनी 7 वर्ष बेटा दीपक 12 वर्ष कहां है जो भूमिहीन है चचेरे भाई संदीप पासवान ने बताया कि पप्पू सिंह परिहार वह प्रमोद सिंह भदोरिया किसी कहासुनी को लेकर हत्या की है दीपावली के समय नरेश पर तमंचे से फायर किया गया था  तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है शासन की घोर लापरवाही के कारण  परिजन ने 2 दिन बाद अंतिम संस्कार  किया है पुलिस प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है प्रसपा का प्रतिनिधि मंडल समुचित घटना की रिपोर्ट बिंदुवार राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिवपाल सिंह यादव को भेजी जाएगी एवं पुलिस प्रशासन से मिलकर अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने का हर संभोग प्रयास होगा  प्रगति समाजवादी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर  ग्रामीण पीड़ित परिवार के साथ है हर तरीके से जिला संगठन ने मदद करने का भरोसा दिया हैं
 इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा अनसूचित जाति जिला अध्यक्ष राम बहादुर पासवान बौद्धिक सभा जिलाध्यक्ष रोहित शास्त्री छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव आकाश प्रजापति महेश अवस्थी गांव के ग्राम प्रधान व सैकड़ों लोग मौजूद रहे आदि।

No comments