जिम्मेदारी मे नही कमीशनखोरी मे किया जा रहा है वफादारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिम्मेदारी मे नही कमीशनखोरी मे किया जा रहा है वफादारी

 सन्त कबीर नगर  विकास खंड सेमरियावां में  वफादारी जिम्मेदारी मे नही कमीशन खोरी मे होती है तभी तो अपूर्ण आवास का पूर्ण भुगतान होता है ।संवैधानिक अधिकार मिले बतौर नौकरी दायित्व का अवमानना कर विकास नीति के अन्तर्गत बने नियम की धज्जियां उड़ाना आम बात सी हो गयी है तभी तो जाने किस नियम क्रम मे फोटो युक्त निर्माण कार्य का रिपोर्ट लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) मे पूर्ण भुगतान का लाभ उठाया जा रहा है । जिसका उदाहरण विकास खण्ड सेमरियावा के बहु चर्चित भ्रष्टाचार लिप्त ग्राम पंचायत दरियाबाद है जहां बिना छत लगे प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के पात्र लाभार्थी लाभ मे ब्लाक अधिकारियो कर्मचारियो के मिली भगत से नियम अनुपालन को दिखाते हुए 8  पी एम आवास लाभ मे जाने किस छत लगे आवास का फोटो युक्त रिपोर्ट लगाकर शासन को प्रेषित कर पूर्ण भुगतान ( नीव निर्माण 40.000 , दीवाल छत निर्माण 70.000 , प्लास्टर रंग रोगन 10.000 ) का लाभ बड़े इत्मीनान के साथ उठवा दिया गया है । जिसका खुलासा सोशल आडिट टीम के द्वारा किया गया है । दौरान प्राथमिक विद्यालय इंटरलाकिंग कार्य मे भी मनमानी तरीके से कार्य होता देखा गया । जहां वर्षो पुराने निर्माण कार्य मे लगे ईट को उजाड़ कर नये ईट निर्माण प्रयोग मे निर्माण कार्य हो रहा है । ग्राम सचिव , रोजगार सेवक , तकनीकि सहायक की निगरानी मे इंटरलाकिंग का कार्य हो रहा है । 


No comments