योगी सरकार सामाजिक आन्दोलनों का कर रही है क्रूर दमन-पल्लवी पटेल
लखनऊ अपना दल कमेरावादी के तत्वावधान में कोरौता मैदान में कमेरा अधिकार रैली का आयोजन किया गया। जनसभा के माध्यम से कृष्णा पटेल ने अपनी ताकत दिखाई तथा आगामी सरकार के गठन में अपना दल के अहम भूमिका का ऐलान किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ विपक्षी एकता का संकेत देते हुए वर्तमान सूबे की सरकार को हटाने का आवाह्न किया। कमेरा अधिकार रैली को संबोधित करते हुए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश की सरकार कमेरा एवं किसान विरोधी है।
सरकार के पांच साल पूरे होने होने वाले हैं इस दौरान योगी सरकार ने छात्रों, युवाओं के शिक्षा एवं रोजगार के अधिकारों का घोर हनन किया है। इस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ दी गई। कानून व्यवस्था पर वर्तमान प्रदेश सरकार का कोई अंकुश नहीं है। इसलिए हम चाहते हैं कि छात्र युवा महिला के साथ ही किसानों कमेरों के सवाल पर अखिलेश यादव के साथ ही वंचितों के अधिकारों पर लड़ने वाले समान विचारधारा के लोग एक मंच पर आएं। हमारी एकजुटता होते ही इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब हमें लामबंद होकर व्यवस्था बचाने के लिए सत्ता का परिवर्तन कर देना है।
कृष्णा पटेल ने कहा, आगामी सरकार के गठन में अपना दल की होगी अहम भूमिका अखिलेश यादव के साथ ही वंचितों के अधिकारों पर लड़ने वाले समान विचारधारा के लोगों को एक मंच पर आने की राष्ट्री अध्यक्ष ने की अपील की।
डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश की योगी सरकार सामाजिक आंदोलनों एवं कार्यक्रमों का क्रूर दमन कर रही है। सत्ताधारी दलों के अलावा अन्य नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। पूर्व की लोकतांत्रिक राज्य संचालन की परंपराओं में ऐसा कभी नहीं हुआ। महंगाई व भ्रष्टाचार इस सरकार की पहचान हो गई है अब वह चाहे जनता के मूलभूत जरुरत की चीजें हो या खेती किसानी का खाद बीज या डीजल हो पैट्रोल की किमतें तो आसमान छू रही हैं। इन्हीं प्रश्नों पर आंदोलन करते हुए अद राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में आगामी २०२२ के विधानसभा चुनाव में भाग लेगी। आगामी प्रदेश सरकार के गठन में अपना दल का महत्वपूर्ण योगदान होगा। अपना दल के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सलाहकार राजेश पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर गंगाराम यादव, प्रेमचंद्र मौर्य, रामलाल पटेल, गगन प्रकाश यादव, सुनील सिंह, पंकज सेठ, विनय कुशवाहा, महेन्द्र प्रताप मौर्य, रामलाल पटेल, राजकुमार पटेल, दिलीप सिंह पटेल, उमेश चंद्र मौर्य, रिंकू पटेल,रामलखन पाल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजवन सिंह तथा संचालन जमाल वारसी ने किया।
Post a Comment