प्रत्यक्ष कर भवन का हुआ लोकार्पण
लखनऊ। नवनिर्मित कार्यालय "प्रत्यक्ष कर भवन" 57 राम तीरथ मार्ग लखनऊ का उद्घाटन /लोकार्पण दिनांक 26 नवंबर 2021 को मध्यान्ह 1:45 पर माननीय श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री एवं कारपोरेट मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया। "प्रत्यक्ष कर भवन" 57 राम तीरथ मार्ग लखनऊ में आयोजित समारोह में सर्व श्री माननीय पंकज चौधरी, वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार , माननीय श्री सुरेश खन्ना, वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , माननीय श्री बृजेश पाठक, विधि एवं कानून मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामय उपस्थिति रही । समारोह में श्री तरुण बजाज, राजस्व सचिव , भारत सरकार , श्री जे बी महापात्रा चेयरमैन , केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली एवं श्री अजीत कुमार, चेयरमैन, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ ।
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने संबोधन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनकी विभिन्न नीतियों से देश विश्व में उच्चता की ओर अग्रसर हो रहा है तथा भारत के विश्व गुरु बनने की कल्पना सच साबित हो रही है । इन्हीं नीतियों में आर्थिक गतिविधियों का माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान आकृष्ट किया कि देश विश्व में छठी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है ।
माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने अपने संबोधन में सरकार की आयकर विभाग में पहचान विहीन पद्धति द्वारा पारदर्शिता नीति का उल्लेख करते हुए आयकर दाताओं को बिना कार्यालय गए हुए कार्यों के संपादन/ निष्पादन का उल्लेख किया। इस पहचान विहीन पद्धति से आयकर दाताओं को काफी सहूलियत हो रही है प्रत्यक्ष कर भवन में स्थापित आयकर सेवा केंद्र के विषय में माननीया वित्त मंत्री ने कहा कि इससे आयकर दाताओं को अच्छी सेवा मिलेगी, उनकी विभिन्न आयकर संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा । माननीया वित्त मंत्री जी ने "विवाद से विश्वास तक" योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे लंबित मुकदमेबाजी में काफी राहत प्राप्त हुई है तथा आयकर दाताओं ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाया है। माननीया वित्त मंत्री जी ने अपीलों में मौद्रिक सीमा की वृद्धि से मुकदमे बाजी में काफी कमी हुई है का उल्लेख किया। माननीया वित्त मंत्री जी ने "ईमानदारी का सम्मान" संकल्पना पर आधारित करदाताओं के लिए नागरिक चार्टर लागू किए जाने का उल्लेख भी किया।
इस प्रत्यक्ष कर भवन के निर्मित होने से पूर्व लखनऊ में केवल आयकर भवन, अशोक मार्ग, हजरतगंज में विभाग का एक ही अपना कार्यालय भवन था। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए कार्यालय जगह की काफी कमी महसूस हो रही थी । साथ में यह भी ज्ञात हो कि लखनऊ में आयकर भवन के अतिरिक्त चार विभिन्न जगहों पर आयकर के विभिन्न कार्यालय किराए के भवन में चल रहे हैं । अतः आयकर विभाग के कार्यों के विस्तार को देखते हुए वर्ष 2017 में नए प्रत्यक्ष कर भवन का निर्माण प्रारंभ हुआ। इस भवन का निर्माण 68,486 वर्ग फीट जमीन पर किया गया तथा इस भवन की लागत ₹ 85.40 करोड़ की आई है । यह सात मंजिला भवन है जिसमें कुल निर्मित क्षेत्र 130000 वर्ग फिट है । इस भवन में 150 अधिकारियों एवं 350 कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है । इसमें ऊर्जा संचयन एवं जल संरक्षण के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है । इस भवन में हरित भवन की सभी विशेषताएं समाहित है । अब प्रत्यक्ष कर भवन के निर्मित हो जाने से सभी कार्यालय केवल दो कार्यालयों में स्थापित हो जाएंगे, जिससे अच्छी समन्वयता से कार्यों का निष्पादन हो सकेगा ।
इससे पूर्व श्री जे बी महापात्रा, चेयरमैन, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार, माननीय श्री पंकज चौधरी वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री सुरेश खन्ना जी वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , श्री बृजेश पाठक, विधि एवं कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्री तरुण बजाज राजस्व सचिव, भारत सरकार , श्री अजीत कुमार चेयरमैन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी, पुलिस महानिदेशक श्री मुकुल गोयल एवम श्री संजीव मित्तल साहब एवं अन्य आगंतुकों, अधिकारियों, मीडिया पत्रकारों एवं आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। समारोह को माननीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार श्री पंकज चौधरी जी, श्री तरुण बजाज जी राजस्व सचिव भारत सरकार ने भी संबोधित किया। वित्त राज्य मंत्री जी ने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का उल्लेख किया जो कि देश के नागरिकों के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध हो रही है ।
समारोह के अंत में श्री आशीष वर्मा प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त उत्तर प्रदेश (पूर्वी ) ने सभी सम्मानीय आगंतुकों को समारोह में भागीदारी के लिए हार्दिक आभार एवं साधुवाद प्रेषित किया । साथ ही नवनिर्मित प्रत्यक्ष कर भवन के लिए निर्माणदाई संस्था एनबीसीसी एवं ठेकेदार मेसर्स क्लासिक बिल्डर्स को भी आभार व्यक्त किया। साथ ही इस लोकार्पण समारोह को सफल बनाने में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों व व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया
Post a Comment