साबरमती आश्रम को यथावत रखने, ऐतिहासिक धरोहर से छेड़छाड़ के विरोध में धरना प्रदर्शन
कानपुर, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक रघु ठाकुर ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार के द्वारा साबरमती में परिवर्तन के फैसला को गलत बताते हुए कहा की इससे गाँधी जी से सपने और उनके गिने चुने कुछ सामान है वह भी सुरक्षित नहीं रहेंगे नेल्सन मंडेला और कई ऐसे नाम है जिनकी जगह अभी भी सुरक्षित है केंद्र सरकार विकास के नाम से गाँधी जी की जगह को छेड़छाड़ कर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि हम इसके लिए देशव्यापी आंदोलन भी करेंगे, लेकिन हमारे प्राचीन धरोहर को बर्बाद नहीं होने देंगे समारमति को बचाने देश के विभिन्न राजनीतक दलों को एक मंच पर आकर आंदोलन करना चाहिए। इस आंदोलन कि शुरुवात हमने तो देश के विभिन्न हिस्सों में हमने कर दिया है। और छत्तीसगढ़ में भी जांजगीर-चाम्पा जिले से इस आंदोलन कि शुरुवात कर रहे है। आगे इन्होंने गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में केंद्र सरकार टैक्स के नाम से खूब पैसा बटोरा और जनता त्रस्त है। सरकारी सुविधाओं को निजीकरण करती जा रही है जिसमे उद्योगपति को खुलेआम संरक्षण मिल रहा है और सेवाओं के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऑनलाइन शॉपिंग के चलते करोडो परिवारों को अपनी दुकानदारी बंद करनी पड़ी है। इन दो सालों में शिक्षा का स्तर गिर गया है। और ऑनलाइन शिक्षा से लोगो का जोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन यह भी कारगर नहीं है। इन दो सालो में 3 करोड़ मोबाइल और 72 लाख कंप्यूटर बाइक है जिससे उद्योगपति मालामाल हो गए और आम जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है।धरना प्रदर्शन में, मनीष सुरेश गुप्ता कुलदीप सक्सेना प्रदीप यादव राजकुमार अग्निहोत्री श्याम सुंदर यादव दयाशंकर शर्मा सुशील सिंह अशोक कुमार जमशेद अंसारी रमेश कुशवाहा, मौजूद रहे!
Post a Comment