किसके सर पर 2022 में सजेगा जीत का ताज - दो चेहरे और तीन पार्टियां उतरौला विधानसभा चुनाव में होंगी आमने सामने - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

किसके सर पर 2022 में सजेगा जीत का ताज - दो चेहरे और तीन पार्टियां उतरौला विधानसभा चुनाव में होंगी आमने सामने

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


बलरामपुर  जनपद बलरामपुर के विधानसभा उतरौला में चुनाव जीतने को लेकर कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता दिन रात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं ताकी वो अपने पार्टी के प्रत्याशी को जीत का ताज पहना सकें लेकिन इसबार जीत का ताज पहनाना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इसबार सभी पार्टियां एक से बढ़कर एक नेता का चयन कर उनको टिकट देने वाली हैं वहीं कुछ पार्टियों ने तो विधानसभा में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है जो विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जानकार बताते हैं कि इसबार उतरौला विधानसभा का चुनाव जीतना किसी भी पार्टी के लिए आसान तो नहीं होगा लेकिन इसबार सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पिछले चुनाव से तीन गुना अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। उतरौला विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार अनुभव किया जा रहा है जैसे हर पार्टी के प्रत्याशी जीत से सिर्फ दो कदम पीछे हैं, वो चाहें तो अपनी जीत का जश्न भी मना सकते हैं लेकिन अगर कार्यकर्ताओं ने अपना कदम थोड़ा सा भी पीछे कर लिया तो जीत हार में बदल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उतरौला विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो चेहरे और तीन पार्टियां आमने सामने होंगी। पहला चेहरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में होगा और दूसरा चेहरा  डाक्टर एहसान हो सकते हैं और तीसरा एमआईएम पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर अब्दुल मन्नान हैं और चौथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और पांचवा भाजपा के प्रत्याशी होंगे, ये दो चेहरे और तीन पार्टियां 2022 के विधानसभा चुनाव में आमने सामने होने वाली हैं, अब देखना ये है कि जीत का ताज 2022 में किस के सर पर सजेगा, रही बात बाकी चेहरों की वो तो जनता का दिल जीतने पर निर्भर करता है और जनता का दिल जीतने वाला हमेशा ही मुकद्दर का सिकन्दर हुआ है।

No comments