फौजी जवान के साथ मारपीट व बलवा करने के 07 वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

फौजी जवान के साथ मारपीट व बलवा करने के 07 वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


गोण्डा फौजी जवान के साथ मारपीट व बलवा करने के 07 वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक फौजी जवान से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु कड़े निर्देश दिए थे।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0नगर पुलिस ने फौजी जवान के साथ मारपीट व बलवा करने के 07 वांछित अभियुक्तों 01. अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू, 02. मो0 नादिर, 03. अजमेरी, 04. चिन्तू, 05. नजीर अहमद, 06. चांद बाबू, 07. मोहर्र्म अली को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

No comments