आम आदमी पार्टी के कल्याणपुर प्रत्याशी का भव्य स्वागत, बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आम आदमी पार्टी के कल्याणपुर प्रत्याशी का भव्य स्वागत, बैठक

कानपुर, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी सियासी पार्टियां लोगों को जोड़कर अपना वोट बैंक तैयार कर रही इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी से कल्याणपुर विधानसभा प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव का कल्याणपुर विधानसभा महासचिव नीरज बाथम ने ग्वालटोली खलासी लाइन नाथूराम के चबूतरा पर भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया! अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में सरकार केजरीवाल की सरकार है सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से अच्छी पढ़ाई हो रही है, बिजली 300 यूनिट फ्री, पानी फ्री दे रही है लोगों से अपील की आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें! आम आदमी पार्टी के कल्याणपुर विधानसभा महासचिव नीरज बाथम ने कहा कि देश में शिक्षा की कमी है विद्या रूपी धन वह धन है जो बांटने से बढ़ता है जब हमारे देश का बच्चा पढ़ लिख कर कामयाब हो जाएगा देश का जब नाम रोशन करेगा! इस अवसर पर कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास दुबे, आर एस राजपूत, राज कुमार कनौजिया अशोक राठौर विशाल शर्मा शकील मनीष राठौर संतोष राठौर विनीत शर्मा निर्मल बाथम मोहित निक्की ऋषभ पांडे आशीष ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे!



No comments