ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घालय बच्चों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाचिकित्सालय पर पहुंचकर जाना कुशलक्षेम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घालय बच्चों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाचिकित्सालय पर पहुंचकर जाना कुशलक्षेम

सन्त कबीर नगर के ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घालय बच्चों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाचिकित्सालय पर पहुंचकर जाना कुशलक्षेम, इलाज हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश थाना दुधारा के चौकी पचपोखरी क्षेत्र अन्तर्गत बारवफात त्योहार जुलूस के पश्चात ग्राम बस्ती बस्ता गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली से लोहरौली के तरफ आ रहे थे कि ग्राम दशावा टावर के पास मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया जिससे ट्राली पलट गई । ट्राली में बैठे 8 बच्चे चोटिल हो गए जिन्हें थाना दुधारा पुलिस के सहयोग से जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजवाया गया  इस सूचना पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर पर पहुंचकर इलाजरत बच्चों का कुशलक्षेम जाना गया व उचित ईलाज हेतु चिकित्सको को निर्देशित किया गया ।

No comments