प्रसपा नगर सामाजिक परिवर्तन यात्रा के प्रभारियों ने की समीक्षा बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रसपा नगर सामाजिक परिवर्तन यात्रा के प्रभारियों ने की समीक्षा बैठक

कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर की अति आवश्यक बैठक अशोक नगर स्थित कार्यालय में हुई जिसमें 7 नवंबर को शिवपाल सिंह यादव जी के नेतृत्व में कानपुर आ रही सामाजिक परिवर्तन यात्रा  की समीक्षा बैठक कानपुर  के प्रभारी पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया वह पूर्व मंत्री  अरुणा कोरी ने की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया व पूर्व मंत्री अरुणा कोरी ने कहा कि इस सामाजिक परिवर्तन यात्रा से निश्चित रूप से 2022 में उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा इस जनविरोधी सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया और इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विकल्प के रूप में आशा भरी निगाहों से शिवपाल सिंह यादव जी की तरफ देख रहा है ।महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि कानपुर में प्रवेश करते ही 108 आचार्य द्वारा शंखनाद करके हजारों वाहनों के काफिले के साथ कानपुर की धरती पर इस परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा पनकी पड़ाव से भाटिया तिराहा फिर विजयनगर फजलगंज जरीब चौकी से अफीम कोठी होते हुए टाटमिल पीएसी मोड़ रामा देवी हरजिंदर नगर होते हुए जाजमऊ तक भव्य स्वागत सत्ता परिवर्तन समाजिक यात्रा का कानपुर महानगर में किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,अब्दुल समी शाह, हाजी अयूब आलम ,तौसीफ खान ,हरि कुशवाहा ,ज्ञानेंद्र यादव, लवली यादव, पादरी जीतेंद्र पास्टर, चेतन भदोरिया ,पंकज बाथम, ओसामा खान, सोहनलाल ,सचिन जयसवाल ,शरद जैन ,इमरान सिद्दीकी,पुष्पेंद्र यादव, किसलय दीक्षित, ऋषि दुबे ,राकेश रावत ,दीपू पांडे, राकेश यादव ,राजू खन्ना, उद्देश बाजपेई सरवन गौतम अजय शर्मा प्रमोद अग्रहरी कविता रस्तोगी मोनू श्रीवास्तव रिजवान अहमद विवेक श्रीवास्तव अजीत यादव राजेंद्र खरे गुड़िया मिश्रा राघव चंदेल हाजी मसरूफ अमजद खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे!




No comments