पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को एआईएमआईएम ने एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की गई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को एआईएमआईएम ने एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की गई

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 


एम आई एम महानगर गोरखपुर की एक बैठक वार्ड नंबर 26 निजामपुर में  महानगर अध्यक्ष एडवोकेट शोएब खान सिमनानी की अध्यक्षता तथा मोहम्मद क़ैस अंसारी के संचालन में संपन्न हुई बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला अध्यक्ष वजीउल्लाह अंसारी मौजूद रहे। एडवोकेट शोएब खान सिमनानी महानगर अध्यक्ष ए आई एम आई एम ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना बेहद दुखद है लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्तर प्रदेश में बहुत ही खराब है बैठक में लखीमपुर खीरी के घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की गई, मंत्री और उसके बेटे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होना चाहिए मृतकों के परिवार को एक एक करो रुपया सरकार को तत्काल देना चाहिए भारत के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के एक सदस्य रमन कश्यप की मौत पर बैठक में चिंता व्यक्त की गई जिन लोगों ने रमन कश्यप को मारा है उनके खिलाफ भी f.i.r. होनी चाहिए और रमन कश्यप के परिवार को एक करोड़ भावना तत्काल मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश की सरकार से यह मांग करते हैं एडवोकेट शोएब खान सिमनानी महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एआईएमआईएम ज्वाइन करने वालों में प्रमुख रूप से नवल किशोर सिंह (पूर्व पंचायत अध्यक्ष) के सुपुत्र दीवानी कचहरी गोरखपुर के अधिवक्ता तथा कई किताबों के लेखक दानपाल सिंह, समी ख़ान, मोहम्मद आसिफ़ पूर्व (सभासद प्रत्याशी) साहिल खान उर्फ टिल्लू राकेश ओझा,संदीप चौधरी, इंद्रजीत यादव, कलीम खान उर्फ सोनी भाई समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे साहिल खान उर्फ टिल्लू भाई को वार्ड नंबर 26 वार्ड अध्यक्ष समी खान तथा मोहम्मद आसिफ को महानगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया कोनियुक्त किया गया अधिवक्ता दानपाल सिंह को 323 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से आवेदन कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली साहब से फोन करके वक्त मांगा गया। मोहम्मद आसिफ़ को जिन्होंने पिछली बार निर्दल 527 वोट भी पाया था उनको एडवोकेट शोएब खान सिमनानी ने वार्ड नंबर 26 से निज़ामपुर से भावी प्रत्याशी घोषित किया। पूरा का पूरा कार्यक्रम महानगर मीडिया प्रभारी शाहनवाज खान उर्फ शानू खान युवा लीडर महानगर गोरखपुर की देखरेख में संपन्न हुआ।

No comments