दरगाह बरेली शरीफ पर दिन भर सियासी व गैर सियासी चादर पेश की गई
तुर्की इस्तांबुल से हाज़री देने आए शेख नाज़ी तुरबा ने दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां से की मुलाकात।
बरेली, उत्तर प्रदेश।
दरगाह पर दिन भर चादरों पेश करने का सिलसिला चलता रहा। दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की चादर आप पार्टी के फाउंडर मेंबर रईस अहमद सिद्दीकी पार्टी नेताओं विनय कु
मार सिंह, अमित कुमार,जितेंद्र कुमार,वाहिद अंसारी,तनवीर अंसारी के साथ दरगाह पहुँचे। सबसे पहले दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मिया व उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मियां से मुलाकात कर अरविन्द केजरीवाल की ओर से मुबारकबाद दी। इसके बाद दरगाह पर टीटीएस के अजमल नूरी,नासिर कुरैशी, परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी,औरंगजेब नूरी,मंज़ूर खान,मोहसिन रज़ा आदि के साथ चादर पेश कर मुल्क खुशहाली की दुआ की। इसके अलावा सोनिया गांधी,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,शिवपाल यादव आदि की भी चादर पेश हुई।
103 वे उर्स-ए-रज़वी के मौके पर तुर्की इस्तांबुल से हाज़री देने आए शेख नाज़ी तुरबा ने दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां और उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मियां व मुफ्ती सलीम नूरी को तुर्की के उलेमा की ओर से उर्स की मुबारकबाद पेश की। दरगाह पर हाज़री देकर गुलपोशी की। साथ ही दुनिया भर में अमन शांति के लिए दुआ की। दरग़ाह प्रमुख व सज्जादानशीन को तुर्की आने की दावत दी।
Post a Comment