आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी

 उप जिलाधिकारी खलीलाबाद द्वारा महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाई गई जयंती,


संत कबीर नगर  सरकार के दिशा निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद द्वारा खलीलाबाद तहसील अंतर्गत तितंबा मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी पर महर्षि वाल्मीकि जयंती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई, साथ ही साथ उप जिलाधिकारी खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव द्वारा महर्षि बाल्मीकि के जीवन कृतियों पर चर्चा करते हुए लोगों को यह एहसास कराएं कि समाज में जब जब बुराइयां चरम सीमा पर होती है तब तब उसको नई दिशा रास्ता दिखाने के लिए किसी महर्ष संत का आगमन होता है जो अपने वाणी और लेखनी के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है तत्कालीन समाज को मार्च मिल्क बाल्मीकि द्वारा स्वरचित बाल्मीकि रामायण के माध्यम से एक नई दिशा दिया जिसे आम जनमानस को अंगीकार करना चाहिए,

इस अवसर पर तहसीलदार खलीलाबाद तथा तहसील प्रशासन कर्मचारी गणों के साथ महंत हरिनारायण उपाध्याय उर्फ गुड्डू बाबा तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे,।                       




No comments