ईद मिलादुन्नबी पर रंगबिरंगी लाइटों से सजी मस्जिदें, इस्लामी झंडों की हो रही बिक्री - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ईद मिलादुन्नबी पर रंगबिरंगी लाइटों से सजी मस्जिदें, इस्लामी झंडों की हो रही बिक्री

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


 मंगलवार को पड़ने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं। गाजी मस्जिद गाजी रौजा, हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो, बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, बेलाल मस्जिद इमामबाड़ा अलहदादपुर, अक्सा जामा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी, फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग सहित शहर की तमाम मस्जिदें रंगबिरंगी लाइटों व इस्लामी झंडों से सज चुकी हैं। मुस्लिम बाहुल्य गली मोहल्लों को इस्लामी झंडों व रंगबिरंगी झंडियों से सजाने की तैयारी चल रही है। कई मोहल्ले सज भी गए हैं। सोमवार को ईद मिलादुन्नबी त्योहार की पूर्व संध्या पर जगह-जगह महफिल व जलसे होंगे। मंगलवार की सुबह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। जिसका सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा।

ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अकीदतमंदों के जरिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले इस्लामी झंडे, बिल्ले, अमामा शरीफ, रंगबिरंगी झंडिया, बैज आदि की बिक्री तेज हो गई है। शहर के अलग-अलग बाजारों में जुलूस-ए-मोहम्मदी से संबंधित सामानों की बिक्री जोर-शोर से जारी है। सजावटी सामनों के लिए मशहूर नखास चौक इन दिनों इस्लामिक झंडों, रंगबिरंगी झंडियों और बैनरों से पटा पड़ा है। यहां की दुकानों में पांच रूपये से लेकर डेढ़ सौ रूपये तक के झंडे, बैनर व अन्य सजावटी सामान उपलब्ध है। नखास पर मकबूल कार्ड इम्पोरियम पर जुलूए-ए-मोहम्मदी में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री का सिलसिला जारी है। अली गज़नफर शाह ने बताया कि अन्य जिलों से भी लोग गोरखपुर खरीदारी करने आ रहे हैं। ईद मिलादुन्नबी करीब होने की वजह से बिक्री में तेजी है। वहीं जुलूस में शामिल होने वाले प्रसिद्ध मस्जिदों व मकबरों के मॉडल बनाने के काम में तेजी आ गई है।




No comments