माटी कला टूल वितरण योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा मिट्टी बर्तन कारीगरो को वितरित किया गया विद्युत चलित चाक
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर।मिट्टी के बर्तनों से जुड़े कुम्हारों व पारंपरिक कारीगरों को प्रोत्साहित किए जाने व उनके व्यवसाय को बढ़ावा दिए जाने के लिए सरकार द्वारा संचालित माटी कला टूल वितरण योजना के तहत जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा 28 कुम्हारो व पारंपरिक कारीगरों को विद्युत चलित चाक का निःशुल्क वितरण किया गया। विद्युत चलित चाक पाकर सभी पारंपरिक कारीगर के चेहरों पर खुशी दिखाई दी,उन्होंने कहा कि विद्युत चलित चाक से अब वह लोग आसानी से कम समय में अधिक मिट्टी के बर्तन बना सकेंगे व निर्मित बर्तन सुंदर व आकर्षक बनेंगे।इस अवसर पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव सक्सेना ने बताया लोहार, बढ़ई व प्रजापति समाज के मिट्टी के बर्तनों से जुड़े कारीगरों को प्रोत्साहित करने व उनके व्यवसाय को सफल बनाने के उद्देश्य से माटी कला टूल वितरण योजना के अंतर्गत मिट्टी के बर्तनों से जुड़े 28 कारीगरों को आज विद्युत चलित चाक का वितरण किया गया है।
Post a Comment