अपना दल एस ने लोह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई एवं मुख्य अतिथि का सम्मान समारोह
कानपुर, अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर दर्शनपुरवा श्याम भवन चौराहा कानपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर मनाया गया जिसकी अध्यक्षता कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0बाबूलाल पटेल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हेमंत सचान ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल जीके चित्र पर माला अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एवं उसमें उपस्थित प्रदेश के नेता महिला मंच प्रदेश सचिव आशा अग्रवाल,अंकिता सचान, एवम व्यापार मंच प्रदेश सचिव ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी फैले भारत के खंड खंड भाग को एक करने का काम किया है, आज डॉक्टर सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करते हुए हमारी नेता अनुप्रिया पटेल देश में फैली जाति विषमताओं को दूर करने का काम कर रही है आज इस मंच के माध्यम से हम सभी सरदार पटेल जी के चरणों में श्रद्धा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं,अपना दल एस सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है। और आने वाले 2022 चुनाव के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी देश के महापुरुषों का सम्मान सम्मेलन के माध्यम से समाज को संगठित और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी! जिला महासचिव राहुल पोरवाल, जिला महासचिव पीयूष तिवारी, जिला महासचिव हेमंत सचान, बौद्धिक मंच जिला अध्यक्ष विशाल निगम, देवेंद्र सचान, दिनेश साहू, युवा मंच दीपेंद्र परिहार, छात्र मंचइंद्र अवस्थी, स्नेहा अग्रवाल,विधि मंच शैलेंद्र चौरसिया, युवा मंच सरवन गुप्ता, राजपूत अमन सरदार आशीष सिंह विजय राय उस्मान अली आकाश सिंह शिवम कुमार नफीस अपूर्व सिंह असगर अली राजू सविता मोनू लक्ष्मीकांत बाजपेई इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment