खुदरा व्यापारियों के समर्थन में सपा व्यापार सभा की पदयात्रा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

खुदरा व्यापारियों के समर्थन में सपा व्यापार सभा की पदयात्रा


कानपुर, समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में आज खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के समर्थन में शास्त्री नगर में पदयात्रा निकालते हुए अपील करी गई की त्यौहार में ऑनलाइन खरीददारी की जगह अपने बाजारों में जाकर दुकानदारों से खरीददारी करें ताकी उनका त्यौहार भी खुशियां से भर जाए।पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जीएसटी के बाद लोकडाउन,मंदी व महँगाई से छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की कमर टूट चुकी है।आज ऑनलाइन व्यापार इन खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के लिए काल साबित हो रहा है।आंकड़ों के मुताबिक आज ऑनलाइन व्यापार 4000 करोड़ रुपये प्रतिदिन की कमाई भारत मे कर रहा है।किसी जमाने में ईस्ट इंडिया कंपनी नाम की विदेशी कम्पनी ने व्यापारी बनकर इस देश में घुसपैठ की थी और हमें गुलाम बना लिया था और आज अब विदेशी ऑनलाइन कम्पनियां हमारे देश के व्यापार पर कब्जा कर रही हैं और हम लोग आने वाले खतरे से अनजान कुछ रुपये की बचत के लालच में अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि नीति आयोग के मुताबिक 2025 तंक मोहल्ला स्तर की दुकानें खत्म हो सकती हैं। कानपुर मण्डल अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली व कानपुर महानगर महासचिव मनोज चौरसिया ने कहा की पिछले दिनों देश में लौकडाउन या बाढ़ की स्तिथि में ऑनलाइन कम्पनी नहीं बल्कि आवश्यक सामग्री के लिए स्थानीय दुकानदार ही काम आए । भविष्य के खतरे को पहचानते हुए ऑनलाइन खरीददारी बन्द करना ही विकल्प है।मौजूदा भाजपा सरकार ने तमाम विरोध के बावजूद खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों को संरक्षण देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।अभिमन्यु गुप्ता, हरप्रीत भाटिया लवली,मनोज चौरसिया,राम यादव गुड्डू,अजय शुक्ला,सतीश गुप्ता,बाबू सोनकर,आमिर फिरदौस, गौरव राय,राम सिंह,आलम अंसारी,दीपक पासवान,ईशान आलम,शांतनु सिंह आदि थे।


No comments