नवरात्रि पर्व को सफल बनाने के लिए हफ्ते भर पहले से अधिकारियों का भागदौड़ जारी रहा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नवरात्रि पर्व को सफल बनाने के लिए हफ्ते भर पहले से अधिकारियों का भागदौड़ जारी रहा

संत कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र में नवरात्रि पर्व को सफल बनाने के लिए


हफ्ते भर पहले से अधिकारियों का भागदौड़ जारी रहा आपको बताते चलें कि मेहदावल क्षेत्र में  डीएम, एसपी आदि लोगों ने क्षेत्र के मूर्ति विसर्जन वाले घाटों का सर्वेक्षण भी किया था। उच्च अधिकारियों के निर्देश को पालन कराने के लिए  शनिवार के दिन मूर्ति विसर्जन को सफल बनाने के लिए ,दशमी के दिन ,दिनभर आला अधिकारी लगे रहे ।पल-पल की   मानिटरिंग सीओ  और एसडीएम उच्च अधिकारियों को भेजते रहे। फोटो के माध्यम से आप देख सकते हैं ।बेलहर थाना क्षेत्र राजघाट बूधानदी , बाबा मोहकम दास का बहुत प्राचीन  स्थान  हैं  यहां पर हर वर्ष   क्षेत्र की काफी मूर्तियां ,राजघाट पर  आती हैं।कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच   मूर्तियो का विसर्जन किया गया। मेहदावल एसडीएम अजय कुमार तिवारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बरीष भदौरिया ,तहसीलदार निशा श्रीवास्तव और बेलहर थाना प्रभारी  संतोष कुमार मिस्रा  सुरक्षा व्यवस्था मे जानकारी लेते रहे । क्षेत्र के भगौसा, दुर्गजोत ,पवरिहा, मेहदावल क्षेत्र के  बढया ठाठर ,मुहिया पुलिया ,करमैनी घाट  बेलौली और अन्य स्थानों पर मूर्ति विसर्जन किया जाता है अधिकारियों का दौडा दिनभर जारी रहा  ।मूर्ति विसर्जन सकुशल सम्पन्न  की खबरें सूत्रों के हवाले से मिल रहा है।

No comments