सौ करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाने का देश ने हांसिल किया कीर्तिमान, तो जिले के स्वास्थ्य महकमे में चला हस्ताक्षर अभियान
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
सीएमओ कार्यालय परिसर में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
अब तक जनपद के 20 लाख 72 हजार 235 नागरिकों को लगाया जा चुका है कोविड टीका
गोंडा, देश में 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूर्ण होने पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया | जिले के स्वास्थ्य महकमे के मुखिया डॉ आरएस केसरी ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया | उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि देश के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है | आशा करते हैं जल्द ही पूरा देश कोविड टीके से आच्छादित हो जाएगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने इस विशेष उपलब्धि पर कहा कि सौ करोड़ लोगों का टीकाकरण इतने कम समय में पूरा हुआ, यह अभूतपूर्व प्रदर्शन है, इसके लिए वह देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को बधाई के पात्र मानते हैं | उनके निर्देशन में मुश्किल परिस्थितियों में भी टीकाकरण निरंतर चलता रहा और आगे भी और तेजी से चलेगा | उन्होंने जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स यानी आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए टीकाकरण कार्य इसी तरह निरंतर जारी रखने का आह्वान किया |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने कहा कि जिला कोविड टीके से शत-प्रतिशत लोगों को प्रतिरक्षित करने के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है | हम सभी पूरा प्रयास करेंगे कि जनपद के हर गांव और शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए |
वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविंद ने बताया कि जिले में 16 जनवरी 2021 से शुरु हुए कोविड टीकाकरण के इस महा अभियान में 22 अक्टूबर 2021 तक 20 लाख 72 हजार 235 लोगों को कोविड टीका जा चुका है, जिसमें 15 लाख 76 हजार 385 लोगों को पहली डोज और 4 लाख 95 हजार 850 लोगों को टीके की दोनों डोज लगा दी गयी है |
इस अवसर पर डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह, डीएमसी यूनिसेफ शेषनाथ सिंह, सीफार के जिला समन्वयक रवि मोहन तिवारी, डीईआईसी मैनेजर उमा शंकर वर्मा, आरकेएसके के जिला समन्वयक रंजीत सिंह, आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत निवारण सलाहकार शिवांशु मिश्रा, सीफार के जिला समन्वयक रवि मोहन तिवारी, अमरनाथ पाण्डेय व विजेंद्र कुमार चौधरी समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया |
Post a Comment