व्यापारियों ने किया शस्त्र पूजन का आयोजन
कानपुर, कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के तत्वाधान में विजयदशमी के पावन अवसर पर जीटी रोड स्थित सूर्या गैलेक्सी होटल में विजयदशमी का त्यौहार मनाते हुए सभी व्यापारी भाइयों ने अपने अपने शस्त्र एवं शास्त्रों का पूजन किया आदित्य श्रीवास्तव द्वारा कलम लाई गई उसका पूजन हुआ!मयंक मिश्रा द्वारा मार्कंडेय पुराण रामचरितमानस सहित अनेकों ग्रंथ लाए गए इन सब का पूजन पनकी मंदिर के बड़े महंत कृष्ण दास ने किया उसके पश्चात व्यापारियों के शस्त्रों जिसमें राइफल बंदूक रिवाल्वर पिस्टल और तलवार समुराई तलवार खोखरी कटारी सहित सैकड़ों कि संख्या में शस्त्र थे । कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने कहा कि विगत कई वर्षों से शस्त्र और शास्त्र पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है तथा कल्याणपुर चौबेपुर मंधना सहित जिले के कई क्षेत्रों में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जो विगत कई वर्षों से किया जा रहा है शास्त्रों का पूजन कर हम समाज के अराजक तत्वों को भी यह संदेश देना चाहते हैं कि आप लोग होशियार रहो हम व्यापारी भाई अगर सामूहिक रूप से अपने अस्त्र शस्त्रो के साथ एकत्रित हो गए तो तुम जैसे अराजक तत्व कानपुर ही नहीं यूपी ही नहीं भारत छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे यह और संदेश दिया जाता है कि हमारे पास सामूहिक रूप से सैकड़ों की संख्या में शस्त्र मौजूद हैं इससे समाज के अराजक तत्वों को यह संदेश देते है कि हम सब लोग एक मजबूत व्यापारी संगठन से जुड़े है क्षेत्र में भी किसी प्रकार की हर गलत हरकत यह देख गलत गरक्त करने का प्रयास न करने पाए ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद राजेश दुबे विनोद शुक्ला मनोज कलवानी अन्नू सिंह उत्कर्ष गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता जितेंद्र पांडे प्रशांत मौर्य योगेश कृष्ण नारायण कटियार शुक्ला संजय गुप्ता प्रयागराज देबू रमन द्विवेदी मयंक मिश्राआदि लोग मौजूद रहे
!
Post a Comment