भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते यूपी दुर्दशा का शिकार: नीरज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते यूपी दुर्दशा का शिकार: नीरज

लखनऊ डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद ने फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के निर्देश पर लखनऊ के उत्तर विधान सभा का प्रभारी नीरज सिंह को मनोनीत किया है। 

राजधानी के फैजुल्लागंज में  फाउण्डेशन के पदाधिकारियों और सहयोगियों की मीटिंग को सम्बोधित करते हुये नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा


सरकार ने सिर्फ समाजवादी सरकार के द्वारा किये गये कार्याें का फीता काटने के अलावा कोई कार्य नही किया है इनके द्वारा सिर्फ अगर कुछ दिखाई देता है तो वह सिर्फ हिन्दु-मुस्लिम, हॉ इन्होने एक और कार्य किया है नाम बदलने का, इनका एक ही कार्य है करो कुछ नही नाम बदल दो। नीरज ने अपना वक्तब्य जारी रखते हुये कहा कि देश व प्रदेश शिक्षा व्यवस्था बर्वाद हो रही है और आज का छात्र शिक्षा से वंचित होता जा रहा है और उनका भविष्य अंधकार मय दिख रहा है। 

इन्होने इतना कार्य नहीं किया कि विज्ञापनों में उसकी फोटो लगवा और छपवा सकें इसके लिये भी इनको कोलकाता और अमेरिका के शहरों से फोटो चुराकर लगानी पड़ रही है। 

मंहगाई का यह दौर आजादी के बाद कभी नहीं आया अब तो यही अनुभव हो रहा है कि आगामी कुछ दिनों बाद देश का एक बड़ा तबका जीवित रह पायेगा भी या नही। इस सरकार ने जनता से साफ झूंठ बोला इन्होने कहा था कि कोरोना संकट के चलते छात्रों की फीस मांफ की जायेगी। लेकिन फीस माफी तो दूर शिक्षा फीस और बढ़ाकर वसूली जा रही है।

आगामी विधान सभी चुनाव 2022 में प्रदेश की जनता प्रचंड बहुमत से समाजवादी सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर संतोष यादव, सुशील यादव, रेशमा राजपूत, राजू राजपूत, सीमा वर्मा, सरिता पाण्डेय, अभनू यादव, अजय वाल्मीकि, सुनीता सिंह राम हरख मौर्या, सुनीता यादव, सफ़ाद अली सि तथा कई लोग मौजूद भी रहे।

No comments