प्रदेश की दुर्दशा का पर्याय बनी है भाजपा सरकार सरोज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रदेश की दुर्दशा का पर्याय बनी है भाजपा सरकार सरोज

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा और सरकार की कमियों को लेकर निशाना साधते हुये कहा कि जिन मुद्दों और वादों से जनता को बहला-फुसलाकर भाजपा ने सत्ता हासिल किया था वह पांच साल में भी पूरे होते नहीं दिख रहे हैं। भाजपा सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों और निचले तबके के लिये जा वादे किये थे उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हो सका है बल्कि मंहगाई का भार उपर से और हावी होता चला जा रही है आये दिन तेल कीमतों में वृद्धि, मंहगी होती शिक्षा, बढ़ती बेरोजगारी से जनता की कमर टूट गयी है और जनता की स्थिति बद से बदतर होती जा रही रही है।

काश भाजपा सरकार ने अस्पतालों का निर्माण कराया होता तो शायद इतने लोगा न मरते और सरकार की मंशा अगर जनता की सेवा होती तो कोरोना समय में लोगों को आक्सीजन व अस्पतालों में बेड उपलब्ध हो गये होते और यह भयवह स्थिति शायद न आती।

भाजपा सरकार के पास युवाओं और बेरोजगारों के लिये कोई योजना नहीं है इन्होने जो भर्तियां निकाली हैं वह हस्यास्पद हैं क्योंकि 6000 मात्र से किसी का गुुजारा इतनी मंहगाई में कैसे हो सकता है। इसी तरह महिला सुरक्षा पर महिला हितों को अनदेखा किया गया 1090 जैसी सेवायें जो कि महिला सुरक्षा के लिये वरदान साबित हो रही थीं उसको लगभग निष्क्रिय कर दिया गया है उसके लिये इनके पास बजट का कोई प्रावधान नहीं है।

सरोज यादव ने घरों में काम करने वाली बाइयों के साथ बैठक की और कहा कि जिस तरह मजदूरों का मजदूर संघ है उसी तरह बाई संघ भी होना चाहिए अखिलेश यादव की सरकार बनते ही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपील करेंगे की बईयों का भी  बीमा करवाएं और उनके लिए लाभप्रद योजनाओं को संचालित किया जाये।


No comments