मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ अपने-अपने बूथों पर करें पूर्ण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ अपने-अपने बूथों पर करें पूर्ण


गोरखपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में सदर तहसील सभागार में मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम कुलदीप मीना के निर्देश पर सदर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा के आदेश पर नायब तहसीलदार पिपराइच वशिष्ठ नारायण वर्मा पिपराइच विधानसभा 321 की 446 बीएलओ की बैठक कर  नए मतदाता बनाने पर जोर दिया। कहा कि वह अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक नए मतदाता अवश्य बनाएं और साथ ही दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार करें। ताकि मतदान के दौरान उन्हें विशेष सुविधा दी जा सके।तहसील सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद नायब तहसीलदार वशिष्ठ नारायण वर्मा ने  कहा कि प्रत्येक बूथ पर फार्म 6 भरवाकर कम से अधिक से अधिक  नए मतदाता अवश्य जोड़ने होंगे। मृतक मतदाता का मतदाता सूची से नाम निकालने का भी काम बीएलओ अपने-अपने बुथो का करें जिससे बोकस मतदाता मतदान ना कर सके 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं का मतदाता सूची में हर हालत में नाम बीएलओ जोड़ने का काम करें जिससे 18 वर्ष पूर्ण कर चुके महिला या पुरुष मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाएं इस दौरान नायब तहसीलदार की प्राइस वशिष्ठ नारायण वर्मा कानूनगो अजीत सिंह मौजूद रहे।

No comments