राशन कोटेदारों के विरोध में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राशन कोटेदारों के विरोध में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का एक प्रतिनिधि मण्डल सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम के नेतृत्व में जिलापूर्ति अधिकारी कानपुर से मिल कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गयी कि कई महीनों से नगर में राशन कोटेदारों द्वारा कार्ड धारक को मिलने वाले अनाज में 2 से 5 किलो तक कटौती की जा रही है जब कार्ड धारक इसका कारण पूछता है तो वह कहता है कि ऊपर से आदेश है अगर हम कटौती नहीं करेगें तब खायेंगे क्या क्योंकि सरकार ने कमीशन कम कर दिया है। सर गौतम ने कहा कि कोटेदार द्वारा धूमिल कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जब कोटेदार से कार्ड धारक कारण पूछता है तो कहते हैं कि  ऊपर से कटौती के आदेश है ऐसे कोटेदारों के उचित कार्रवाई की जाए जिससे जनता को पूरा राशन मिल सके।प्रतिनिधि मण्डल में  अजय शर्मा, राम खिलावन चौरसिया, पंचानानन्द यादव, हाजी अय्यूब आलम, ऋषि दुबे , किरन, रानी निर्मला मंजू , रूबी रेनी प्रेमा सुनीता ममता विद्या रानी महिलाएं उपस्थित रही।


No comments