गुरु पर्व के अवसर पर संतों का लगा जमावड़ा नाउडाड में 6 अक्टूबर को भंडारे का किया गया आयोजन महंत उमा शंकर दास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गुरु पर्व के अवसर पर संतों का लगा जमावड़ा नाउडाड में 6 अक्टूबर को भंडारे का किया गया आयोजन महंत उमा शंकर दास

संत कबीर नगर  विकासखंड बघौली के अंतर्गत ग्राम नाउड़ाडमें पित्र विसर्जन के अवसर पर संत महात्माओं का लगेगा जमावड़ा वे लोग भी आम जनमानस की तरह इस दिन को गुरु पर्व के रूप में मनाते हुए अपने श्रद्धेय गुरुजन  के निमित्त भोज और भंडारे का आयोजन किया जाता है इस संबंध मेंउदासीन मठ केमहंथ बाबा उमा शंकर दास महाराज के द्वारा अपने गुरुजनों कीपूर्ण तिथि को इस  बार भी गुरु पर्वके रूप में मनाया जाएगा जिसमें अयोध्या और मथुरा के पूजनीय संतो ने भी


शिरकत की प्राप्त जानकारी के अनुसार उदासीन मठ नवागांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पर्व के अवसर पर दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसकी पूर्णाहुति 6 अक्टूबर 2021  दिन बुधवार को होगी इस अवसर पर एक भंडारा का भी आयोजन किया गया है जिसमें मथुरा से और अयोध्या से महंत संतों का आगमन होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास जी महाराज डॉक्टर स्वामी भरत दास जी महंत धर्मराज जी एवं ग्राम कचहरी अयोध्या के महंत शशिकांत जी महाराज का मुख्य रूप से आगमन होगा यहां बता दें कि जिस तरह से आम जनमानस पितृ विसर्जन के अवसर पर अपने पितरों की पूर्ण तिथि मनाई जाती है उसी तरह संत महात्माओं द्वारा अपने गुरु के पूर्ण तिथि को एक पर्व के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में उदासीन वक्त के महंत उमा शंकर दास जी महाराज द्वारा अपने गुरु मुकेश इस पर्व को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा इस अवसर पर लोगों से अपील की जान गई है की इस गुरु पर्व में शामिल होकर मन धन पूणय के भागी बने इस अवसर पर बालकिशुन दास मथुरा, महंत सतनाम दास प्रयागराज महंत विरजाननद  बलरामपुर जैसे संत महात्माओं का आगमन हो गया है,         


No comments