22 बर्षीय युवती का जहरीले सर्प दंश की चपेट में आने से मौत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

22 बर्षीय युवती का जहरीले सर्प दंश की चपेट में आने से मौत

सुबह फूल तोड़ने गई थी युवती , हालत खराब होते  देख  परिजनों ने अस्पताल   भेजा जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया 


सन्त कबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत मनैतापुर  की रहने वाली पूनम  22 बर्षीय पुत्री रामनाथ ,सुबह पूजा के लिए फूल तोडने गई थी। फूल तोडते समय किसी जानवर ने पैर मे काट लिया परन्तु पूनम का ध्यान जहरीले सर्प की तरफ नहीं गया  घर वालों के पूछने पर बताई कि कुछ पैर मे चुभ  गया है। जिससे दर्द महसूस किया जा रहा है। वह कुछ समय बाद पूनम की स्थिति बिगडते देख परिजनों ने रूधौली अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर गांव में मातम् छा गया रामनाथ यादव के पास एक बेटी जो मृतक हो गयीं और एक बेटा  ओकार  जो 20 बर्ष के आसपास है। मां की मृत एक बर्ष पहले हो चुकी हैं । 


No comments