मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बी0पी0ओ0 द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया जागरुक
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षकडॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में जनपद में संचालित हो रहे मिशन शक्ति महाभियान कार्यक्रम के तहत महिला बीट पुलिस अधिकारी म0आ0 सुषमा कुमारी, म0आ0 खुशबू सिंह व म0आ0 प्रियंका कन्नौजिया द्वारा चौक बाजार, ग्राम- उत्तर पट्टी, ग्राम- बरतनहिया, ग्राम- बहबोलिया ग्रामीण व शहरी इलाकों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया ।महिलाओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया तथा उन्हे हेल्पलाइन नम्बरं, वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकाल सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं सभी को जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही उन्हे साइबर अपराध एवं महिला कानूनों की भी जानकारी दी गई ।
Post a Comment