महानगर सचिव निजाम कुरेशी, अरशद दद्दा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत SP
कानपुर, समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा के प्रथम आगमन उद्योग नगरी कानपुर में महानगर सचिव निजाम कुरेशी व महानगर सचिव अध्यक्षता ने जाजमऊ पुल पर फूल मालाओं के साथ साइकिल भेंट कर भव्य स्वागत किया! स्वागत के दौरान महानगर सचिव निजाम कुरैशी ने कहा कि हालात बदल रहे हैं जनता का रुझान समाजवादी की ओर चल रहा है जनता को अब इस बात का एहसास हो गया है की भाजपा सरकार में जनता के हितों का कितना हनन हो रहा है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे! महानगर सचिव अरशद दद्दा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत मैं नारेबाजी करते हुए कहा कि चलो जवानो हल्ला बोल हल्ला बोल कहा कि युवा जोश हमारे साथ है समाज को आगे बढ़ाने का काम युवा करते हैं और यह युवा अखिलेश यादव को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहता है बूथ , वार्ड, विधानसभा में लोगों को जोड़कर अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को बताना है 2022 में साइकिल का राज चलेगा!
Post a Comment