अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थानों पर पुलिस चौपाल skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थानों पर पुलिस चौपाल skn

 अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर वादियों से संवाद स्थापित किया गया 

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती अनिल कुमार राय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक  डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन से 04 थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर “वादी संवाद दिवस” का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा थाना बेलहरकला पर, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा द्वारा थाना दुधारा पर, क्षेत्राधिकारी मेहदावल  अम्बरीश भदौरिया द्वारा थाना बखिरा पर वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व संभ्रानंत व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं / सुझाओं को सुना गया व थाना पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया  थाने के बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यों की समीक्षा की गयी व ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर गांव की सूचनाओं को थाने स्तर पर अवगत कराने हेतु बताया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को लाल साफा भी वितरित किया गया ।

 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विवेचनाओं के वादियों व विवेचकों से संवाद स्थापित किया गया, एक-एक करके संवाद स्थापित कर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए विवेचकों को निर्देश दिए गए व वादियों को निष्पक्ष विवेचना/कार्यवाही हेतु आश्वासन दिए गए । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन कस्बा / गांवो में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं हेतु जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रतिदिन होने वाले सायंकालीन पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण सुनिश्चित


कना परिसर के आवासीय बैरकों, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय, बंदीगृह आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना बेलहर कला पर आयोजित बड़ाखाना में समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सहभोज भी किया गया ।

No comments