वृद्ध ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार Ra - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वृद्ध ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार Ra

 भू माफियाओं ने पुश्तैनी मकान को खेत बताकर कागजो के साथ किया जालसाजी। 


बलिया, उत्तर प्रदेश


जनपद के रसड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 8 में 60 वर्षीय बृद्ध की पैतृक जमीन और आवास पर क्षेत्र के दबंग भू माफियाओं द्वारा कथित रूप से उसकी रिहायशी मकान व जमीन को खेत बताकर कब्जा किए जाने की नियत से कराए गए बैनामा रजिस्ट्रर्ड को तत्काल निरस्त किए जाने की शासन से जिला प्रशासन तक गुहार लगा रहा है। जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में नगर पालिका परिषद रसड़ा के वार्ड नंबर 8 निवासी रवि अग्रवाल ने बताया  कि उनकी गांव में अनुपस्थिति का फायदा उठा कर कस्बे के दबंग भू माफियाओं द्वारा गाजीपुर जनपद के अन्य माफिया के नाम अनाधिकृत रूप से रजिस्टर्ड बैनामा 2 लाख रुपये में करा दिया, जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने जांच पड़ताल के बाद हमारे हक हुकुम को देखते हुए पुश्तैनी मकान और जमीन को खेत बता कर कस्बा कर स्टेशन रोड निवासी देवनारायण मौर्य पुत्र रामस्वरूप ने अफजल अली पुत्र हैदर अली निवासी महेन जनपद गाजीपुर के नाम फर्जी बैनामा 2 लाख रुपए में कथित रूप से कर दिया। 22 अगस्त 2019 को किये गए के संबंध में श्री अग्रवाल ने जिलाधिकारी से लगाए राजस्व परिषद तक अपनी पैतृक संपत्ति के को बचाए जाने के लिए गुहार लगाई। जिसके बाद से कस्बे के दबंग भू माफियाओं द्वारा श्री अग्रवाल को मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहा जो आज भी जारी है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपनी पैतृक संपत्ति और जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है। देखना यह है कि जिला प्रशासन अपने गांव के अनुसार  भू माफियाओं के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी महाराज के भयमुक्त समाज की स्थापना के साथ भू माफियाओं के खिलाफ सख्त निर्देशों का अनुपालन करते हैं अथवा एक वृद्ध की गुहार समझकर इस प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपने शिकायती पत्र में कहां है कि एक वृद्ध लाचार न्याय के लिए आखिर किस का दरवाजा खटखटाये, या आत्महत्या कर प्रकरण में अपनी पराजय स्वीकार करले। क्योंकि उन्हें न्याय की उम्मीद अब कहीं से मिलती नजर नहीं आ रही है।

No comments