भारतीय आज़ाद मंच ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर निजीकरण का विरोध किया kn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारतीय आज़ाद मंच ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर निजीकरण का विरोध किया kn

 कानपुर,भारतीय आज़ाद मंच ने कानपुर सेंटर रेलवे स्टेशन स्थित शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंत्री  माल्यापर्ण करके देश मे बढ़ते साम्राज्यवाद निजी करण का विरोध किया इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम संयोजक रवि शुक्ला ने बताया कि देश के लिए निजीकरण अभिशाप हैं यदि निजीकरण ऐसे ही होता रहा तो देश पूजीपतियों के हाथों की कठपुतली, बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे।तो देश में ऐसे लोकतंत्र असुरक्षित  हो जाएगा आम जनमानस में त्राहि-त्राहि मच जाएगी और देश पूजीपति के हाथो में चला जायेगा हम लोग शहीद ए आजम भगत सिंह के पद चिन्हों पर चलकर देश में बढ़ते निजीकरण का विरोध करते हैं भगत सिंह की जयंती के उपलब्ध में परिवर्तन सप्ताह के रूप में मना रहे हैं! इस मौके पर भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा कार्यक्रम संयोजक रवि शुक्ला कार्यालय प्रभारी गौरव अमरदीप भौदौरिया विशाल पांडेय सौरभ सुभाष मिश्रा मीडिया प्रभारी प्रियांक तिवारी संजय यादव राहुल द्विवेदी अखिलेश साहू पंकज तोमर प्रदीप जायसवाल सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!



No comments