दिल्ली के निर्भया कांड में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने वाली देश की चर्चित अधिवक्ता सीमा समृद्धि लड़ेगीं कानपुर की निर्भया का केस kn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दिल्ली के निर्भया कांड में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने वाली देश की चर्चित अधिवक्ता सीमा समृद्धि लड़ेगीं कानपुर की निर्भया का केस kn

कानपुर


रेप के बाद युवती को अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से फेंकने के आरोपी डेयरी संचालक प्रतीक को फांसी की सजा दिलाने के लिए मुकदमा लड़ेंगी सीमा। निर्भया कांड में आरोपियों को फांसी की सजा सीमा ने दिलाई थी कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेंट में डेयरी कारोबारी प्रतीक तीन दिन पहले 19 वर्षीय सेक्रेटरी को लेकर घर आया था। उस युवती की फ्लैट की बालकनी से शाम 6:45 बजे गिरकर मौत हो गई थी। मामले में दिवंगत युवती की बड़ी बहन ने डेयरी कारोबारी प्रतीक के विरुद्ध हत्या, दुष्कर्म और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में बताया गया कि 19 वर्षीय युवती नेे इंटर की परीक्षा पास की थी। कोरोना संकट के बाद नौकरी छूट जाने पर सहेली रेखा ने उसे नारामऊ स्थित माडल डेयरी में वैकेंसी के बारे में बताया। 18 सितंबर को साक्षात्कार हुआ और कालिंग व मार्केटिंग का काम मिला। 20 सितंबर को प्रतीक बहन को गुलमाेहर फ्लैट पर ले गया। शाम करीब 04:30 बजे उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं, विरोध पर प्रतीक ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी और दुष्कर्म के बाद बहन को प्रतीक ने बालकनी से फेंक दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी 

No comments